Site icon Monday Morning News Network

एक ठेलेवाले को बनाया मुख्य अतिथि , करवाया झंडात्तोलन, मदद की दीवाल का उद्घाटन

एक ठेलेवाले से झंडात्तोलन करवाते हुये समिति सदस्य गुलाब नापित, मदद की दीवाल पर टंगे कपड़े (दायें )

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि एक स्थानीय ठेला चलाने वाला मजदूर इस्लाम मिया को बनाया एवं उन्हीं के हाथों  झंडात्तोलन भी करवाया ।

सचिव सत्यनारायण राम ने बताया कि  कुनुस्तोरिया अगरिक कल्याण समिति एक मानवाधिकार संस्था है और मानव मूल्यों को बढ़ावा देना ही हमारा कर्तव्य है। इसी को ध्यान में रखते हुये किसी विशिष्ट व्यक्ति को मुख्य अतिथि न बनाकर एक ठेला चलाने वाले मजदूर को मुख्य अतिथि बनाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा संदेश देने का प्रयास है कि सभी मनुष्य एक समान हैं और गणतन्त्र पर सबका समान अधिकार है।

गणतन्त्र दिवस पर कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति द्वारा ‘मदद की दीवार’ का उद्घाटन

झंडात्तोलन के बाद ‘मदद की दीवार ‘का उद्घाटन किया गया . समिति के सचिव सत्यनारायण राम ने फीता काटकर मदद की दीवार का उद्घाटन किया।

उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति दान स्वरूप वस्त्र, स्कूली सामान, अगर किसी के पास जरूरत से अधिक कोई भी वस्तु हो यहाँ दान दें सकते हैं तथा जो जरूरतमंद लोग है वे बिना किसी संकोच के यहाँ से ले जा सकते हैं।

इस नेक काम को करने के लिए कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

Last updated: जनवरी 26th, 2019 by News-Desk Raniganj