Site icon Monday Morning News Network

कुछ अलग तरह से स्वतन्त्रता दिवस मनाया कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति ने

राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर बिना हेलमेट पहने चालकों को राखी बांधकर हेलमेट पहनने का शपथ लेती हुई महिला सदस्य एवं कुष्ठ कालोनी में एक दिन का राशन वितरित करते हुये समिति के सचिव सत्यनारायण राम

चलाया सफाई अभियान एवं बच्चे से कराया झंडात्तोलन

कुनुस्तोड़िया नागरिक कल्याण समिति की ओर से 15 अगस्त, 2019 को जामुड़िया थानान्तर्गत कुनुस्तोड़िया काँटा मोड़ में 73 वाँ स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग तरह से सेवा और समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और सज्जन कुमार ठाकुर नामक एक बच्चे द्वारा झंडात्तोलन हुआ ।

तदुपरान्त लोगों में ट्रैफिक चिह्नों के पैम्फलेट बाँटे गये एवं सत्यनारायण राम जी द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। ट्रैफिक जागरूकता के तहत लाटरी द्वारा तीन लोगों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किया गया ।

निःशुल्क पौधा एवं हेलमेट वितरण किया

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर कुनुस्तोड़िया नागरिक कल्याण समिति द्वारा बृक्षारोपण के लिए लोगों में निःशुल्क पौधे वितरित किये गये। ट्रैफिक जागरूकता के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर दोनों तरफ से बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवारों को रोककर समिति के महिला सदस्यों व अन्य सहयोगी महिलाओं द्वारा राखी बाँधकर उनकी रक्षा की कामना की गयी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट पहनने के लिए उनसे शपथ लिया गया।

निःशुल्क पौधा वितरित करते हुये गुलाब नापित एवं हेलमेट प्रदान करते हुये रामदास गोसाईं

स्वदेशी उत्पाद विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया

स्वदेशी उत्पाद व खाद्य पदार्थ की उपयोगिता व महत्त्व के मद्देनजर आसनसोल के वैद्य प्रीतम प्रसाद जी द्वारा फीता काटकर कुनुस्तोड़िया काँटा मोड़ में बृजभूषण स्वदेशी उत्पाद व खाद्य भंडार का उद्घाटन किया गया जो समिति के सह-सचिव गुलाब नापित ठाकुर जी द्वारा खोला गया।

कुष्ठ कालोनी के सभी परिवारों में एक दिन का राशन वितरित किया

दोपहर 12:00 बजे के लगभग चाकदोला स्थित कुष्ठ कालोनी के सभी परिवारों में एक दिन का राशन वितरित किया गया, जिसमें सुबह से लेकर रात्रि तक के राशन दो-दो इकोफ्रेंडली थैलों में दिये गये। इसमें सबसे अधिक योगदान समिति के कोषाध्यक्ष रामदास गोसाई  का रहा।

सत्यनारायण राम, गुलाब नापित ठाकुर तथा रामदास गोसाई ने कालोनी के बासिन्दों को स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताया। समिति के सदस्य नरेन्द्र पाठक जी ने वहाँ पर एक ओजस्वी देशभक्ति गीत गाकर कालोनी के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Last updated: अगस्त 15th, 2019 by News-Desk Raniganj