Site icon Monday Morning News Network

कुमफा ने पेयजल शिविर का किया शुभारम्भ

पेयजल शिविर का आयोजन

कुल्टी -कुल्टी स्टेशन मोड़ में बुधवार को कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा गर्मी के मद्देनजर जल सेवा का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम की उप-मेयर तब्बसुम आरा सहित समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जल सेवा केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम कुल्टी मदद फॉउंडेशन की महिला प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं ने अतिथियों का स्वागत कर किया. इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर राहगीरों एवं यात्रियों को शीतल पेयजल के साथ चना एवं बताशा वितरण किया. इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने कहा कि विगत कई वर्षों से कुल्टी स्टेशन मोड़ में गर्मी में जल सेवा प्रदान की जाती रही है. जिससे ट्रेन से कुल्टी में उतरने वाले यात्रियो, राहगीरों समेत रोजाना सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलता है. यह शिविर पूरे गर्मी भर जारी रहेगा. इस अवसर पर अतिथियों में आसनसोल नगरनिगम की उप मेयर तब्बसुम आरा,पार्षद प्रेमनाथ साव, कुल्टी मदद फाउंडेशन के चैयरमेन निरंजन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष मंजीत सिंह, महासचिव रवि शंकर चौबे, विश्वजीत मंगराज, अमित शर्मा, कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ० ममता मिश्रा, महिला प्रशिक्षण केंद्र की किरण प्रसाद, रजनी माधोगडिया, बिभा श्रीवास्तव, रिंकू चौबे, कुल्टी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राजेंद्र पोद्दार, अनूप सर्राफ, राजेश अग्रवाल, डॉ० इकवाल हसन, डीकोजी स्कूल के प्रिंसिपल सुमन मिश्रा, निरंकारी मिशन से गुरदेव सिंह, रंगकर्मी सुमित मुखर्जी, समाज सेवी सुमित खाटूवाला, अकील अहमद, रंजीत राय, रामानंद कुमार, शिक्षक अनिल गोंड, पारस साव, प्रसून सरकार, मोoफैयाज, गुड़िया पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Last updated: मई 2nd, 2018 by News Desk