कुमारडीह ‘ए’ तिलाबोनि ग्रुप के नये डीजीएम के रूप में पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह कोलियरी से आये बी.के. सिन्हा ने पदभार ग्रहण कर लिया । बीके सिन्हा ने शुभाशीष घोष का स्थान लिया है जिनका तबादला कनुसतोरिया क्षेत्र में हुआ है ।
नये डीजीएम बीके सिन्हा एक कर्मठ अधिकारी होने के साथ कोयला उत्पादन कराने में माहिर है । सभी को साथ लेकर चलने की नीति और कोयला उत्पादन कार्य का अनुभव रखने वाले बीके सिन्हा को कुमारडीह ‘ए’ और तिलाबोनि ग्रुप का डीजीएम बनने से कोयला उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है। इससे पहले बीके सिन्हा काजोड़ा क्षेत्र के जामबाद और पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह कोलियरी में अपनी काबिलियत को साबित करा चुके हैं । बीके सिन्हा के जगह पर एके राय ने खुट्टाडीह कोलियरी डीजीएम का पदभार ग्रहण किया है वे डब्ल्यूसीएल से ईसीएल आये है ।