Site icon Monday Morning News Network

कुमारधुबी में तकनीकी कार्यशाला सह सेमि‍नार का आयोजन

कुमारधुबी:  पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने कर्मचारियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, रेल के एलुमिनो थर्मिक वेल्डिंग पर एक तकनीकी कार्यशाला सह संगोष्ठी आयोजित की गई । बुधवार को कुमारधुबी स्टेशन पर इस तरह के एक सत्र में पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की तकनीकी और सुरक्षा काउंसलिंग की गई । जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षक एवं भारतीय थर्मिट कंपनी (आईंटीसी) और एजेंसी वेल्डिंग टीम (वर्कमैन और सुपरवाइज़र) के साथ-साथ 35 कर्मचारि‍यों ने हि‍स्‍सा लि‍या । इस तकनीकी कार्यशाला में तकनीकी मामले पर चर्चा, एसकेवी वेल्डिंग के दौरान सुरक्षा, सावधानियों और समस्याओं का सामना करना और एसकेवी वेल्डिंग के दौरान उनका समाधान करना आदि‍ बताया गया । उनसे सुरक्षा का आश्वासन भी लिया गया । एस.के.गुप्ता/सहायक इंजीनि‍यर/लाइन ने इस तकनीकी कार्यशाला सह संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन किया।

पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने इस प्रयास के लिए अपनी संतुष्टि व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को सभी तकनीकी और रखरखाव कर्मचारियों को कवर करने और उनके तकनीकी ज्ञान और कौशल को समयबद्ध तरीके से अपग्रेड करने का निर्देश दिया।

Last updated: मार्च 14th, 2019 by News Desk Monday Morning