Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी तृणमूल महिला अध्यक्ष सोमा ने थामा भाजपा का दामन, कहा पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं

कुल्टी । भारतीय जनता पार्टी कुल्टी विधानसभा के तत्वाधान में रविवार को आयोजित सवाददाता सम्मलेन में कुल्टी तृणमूल की एक और साख टूटकर भाजपा में शामिल हो गई, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रार्थी डॉ0 अजय पोद्दार की अगुवाई में पश्चिम बर्द्धमान जिला भाजपा के मुख्यरूप से सुब्रतो मिश्रा तथाकेशव पोद्दार,बबलू पटेल,अमित गोराई समेत कई भाजपाई नेताओं की उपस्थिति में कुल्टी तृणमूल महिला अध्यक्ष सोमा दास ने डॉ० अजय पोद्दार के हाथों से भाजपा का झंडा थामकर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई।

भाजपा में शामिल होते ही सोमा दास ने तृणमूल पर ताबड़तोड़ आरोप लगाते हुए कहा तृणमूल पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता है । साथ ही तृणमूल कर्मियों को भी उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण आज बंगाल में अधिकतर तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

मौके पर उपस्थित डॉ0 पोद्दार ने बताया कि कुल्टी में विकास का कोई कार्य नहीं हो पाया है जिस वजह से कुल्टी की जनता यहाँ के वर्तमान विधायक से परेशान है । हमने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को देखा है यहाँ 90% लोग आज भी कच्चे मकान में रहते हैं। कॉर्पोरेशन क्षेत्र होने के बावजूद कुल्टी आज काफी पीछे हैं। पश्चिम बंगाल में जैसे डबल इंजन की सरकार आएगी हम लोगों की विकास की गति और भी तेजी के साथ होगी। जनता को भाजपा पर विश्वास है और इस बार कुल्टी के साथ पूरे पश्चिम बंगाल में कमल फूल खिलेगा।
Last updated: अप्रैल 12th, 2021 by Guljar Khan