Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी ट्रैफिक ने डीबुडीह चेकपोस्ट पर चलाया जागरूकता अभियान

कुल्टी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के तत्वाधान में कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग डीबुडीह चेकपोस्ट पर “सेफ ड्राइव, सेव लाइफ” जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी इम्तियाजुल हक़ एवं चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेश बनर्जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ट्रक चालक,राहगीर  एवं आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से  ट्रैफिक सिग्नल एवं सड़क सुरक्षा,सीट बेल्ट एवं ड्रक एन्ड ड्राइव को लेकर जागरूक किया गया।कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी इम्तियाजुल हक़ ने ट्राफिक विषयों को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए हमेसा सावधान रहने एंव बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग, सड़क पार करते समय गाड़ी धीरे एंव दोनों तरफ देख कर करने, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने एंव इधर उधर न देख अपने रास्ते पर देखने की सलाह दी, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, साथ उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क पर चलने वाले लोग जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में बहुत कमी होंगी। उन्होंने कहा कुछ नवयुवक स्टाइल के लिए मोटरसाइकिल का दोनों लूकिंग ग्लास खोल देते है, परंतु वह भूल जाते है कि वे अपने ही दो अतिरिक्त आंखों को अंधा कर रहें है, क्योंकि वाहन चलाने के लिए चार आँखों की आवश्यकता होती है, आपका दो आँख लूकिंग ग्लास है।चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेश बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य भर में सेव ड्राइव सेव लाइफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इसलिए जब आप घर से बाहर निकलें तो सबसे पहले हेलमेट व सीट बेल्ट पहनें एंव नशा कर कभी भी वाहन न चलाये क्योंकि दुर्घटना में आप के साथ सामने वाले का परिवार भी दुखों में पड़ जाता है। आपका जीवन आपके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सड़कों पर चलते समय सावधान हो कर चले, खास कर के उस जगह पर जहाँ भीड़ भाड़ अधिक हो।

Last updated: नवम्बर 8th, 2022 by Guljar Khan