Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी थाना पुलिस ने बुलाई शांति कमिटी की बैठक

शांति बैठक में उपस्थित लोग

कुल्टी -कुल्टी थाना की ओर से रविवार की संध्या रामनवमी को लेकर क्षेत्र के सभी अखाड़ा समितियो, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दल के लोगों को लेकर कुल्टी क्लब में शांति कमिटी की बैठक का आयोजन किया. मालूम हो कि इस बार 8 अप्रेल कोकुल्टी में रावन दहन किया जायगा एवं अखाड़ा निकाला जायगा. इसके आलावा बराकर में 26 मार्च को विशाल बाइक रैली निकालाजायगा. इन सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के उद्देश्य से शांति कमिटी की बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अलोक कुमार मित्रा, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, चौरंगी फांड़ी प्रभारी मैनुल हक, बराकर फांड़ी प्रभारी विजय दलपति, सकतोडिया फांड़ी प्रभारी संजीव दे के आलावा आसनसोल नगर निगम के एमआईसी मिरहासीम, बराकर के विशिष्ट समाजसेवी खलील खान, डाक्टर नन्दो बनर्जी, दीपक दुधानी, बोरो चेयरमेन कृष्णा प्रसाद, पार्षद अख्तरहुसैन, अरुण भंडारी, राजा चटर्जी बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव अर्जुन अग्रवाल, अमल मुखर्जी, भाजपा के अजय सिंह, श्री राम सिंह, कांग्रेस के हराधन मण्डल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मौके पर कुल्टी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी  राजूस्वर्णकार ने कहा कि कुल्टी क्षेत्र में सभी पर्व- त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न होते है और इसमें सबसे अधिक सराहनीय सहयोग यहाँ की जनता का होता है उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष भी लोगों का सहयोग मिलेगा और रामनवमी त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी के अखाड़े व रैली में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. जिसका सभी ने समर्थन किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने अपना- अपना वक्तत्व रखा.

Last updated: मार्च 19th, 2018 by News Desk