Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी नगरपालिका ने दी तालाब के जमीन पर घर बनाने की अनुमति

पुलिस ने रोका तालाब की जमीन पर निर्माण कार्य

पुलिस ने रोका तालाब की जमीन पर निर्माण कार्य

तालाब भराई कर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने रुकवाया

सितारामपुर :- राज्य में तालाब की भराई को लेकर मुख्यमंत्री सख्त है और आसनसोल नगरनिगम भी तालाब भराई को लेकर सतर्क रहता है तथा सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी तालाब की भराई नहीं होनी चाहिए.
इन आदेशो को खुली चुनौती देते हुए नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत सीतारामपुर के विश्वकर्मा नगर स्थित बाईजी पाड़ा में तालाब की भराई कर अवैध तरीके से मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है.

भू दफ्तर वसूल रहा राजस्व

मजे की बात यह है कि उक्त तालाब पर मकान निर्माण करने का प्लान भी कुल्टी नगरपालिका द्वारा वर्ष 2011 में स्वीकृत व प्रमाणित किया जा चूका है.
कुल्टी बीएलआरओ में खजाना भी जमा हो रहा है और पर्चा भी है.

 

तालाब की जमीन पर कुल्टी नगर पालिका द्वारा पारित घर बनाने का नक्शा

शुक्रवार को नियामतपुर पुलिस उक्त निर्माण कार्य को रुकवा दिया . पुलिस का कहना था कि इसपर धारा 144 के तहत किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.

मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कार्यवाही की बात कही

इस विषय पर मेयर जितेन्द्र तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे जांच करेगे और गलत पाए जाने पर उक्त लोगो पर क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. वही स्थानीय पार्षद अमित तुल्सियान ने इस तरह की जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि जानकारी लेने के बाद कुछ कहेंगे. हालाँकि इससे पहले भी उक्त तालाब के आसपास अवैध निर्माण होते रहे है और हर बार रोक टोक के बावजूद कई मकान बनकर तैयार है.

यहाँ कभी बृहद तालाब हुआ करता था

बताते चले की वर्ष 2011 में कुल्टी नगरपालिका थी. जिसका वर्ष 2015 में आसनसोल नगरनिगम में विलय कर दिया गया है.

Last updated: अक्टूबर 20th, 2017 by News Desk