Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी पुलिस ने डीशरगढ़ में अवैध हथियार कारखाना का किया भांडाफोड़, पुनः ज़खीरा बरामद

कुल्टी/डीशरगढ़। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना द्वारा हथियारों की तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपी आश मोहम्मद उर्फ बबलू के निशानदेही पर हथियार बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया। कुल्टी थाना और बराकर पुलिस ने आश मोहम्मद के एक ओर घर डिशरगढ़ भागा बांध नो नंबर स्थित घर के नीचे अंडरग्राउंड में हथियार (पिस्टल) बनाने का कारखाना में छापेमारी कर हथियार बरामद किया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक मोदी, एसीपी उमर अली मोल्ला ने कुल्टी थाना में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विगत 23 अगस्त को बंगाल झारखंड के बॉर्डर बराकर चेकपोस्ट में नाका तलाशी के दौरान कुल्टी के आश मोहम्मद उर्फ बबलू को 7 एमएम के 25 पिस्टल ओर 46 खाली मेगीजीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। मामले को लेकर कुल्टी पुलिस ने आश मोहम्मद को न्यायालय से दस दिनों की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ के दौरान आश मोहम्मद की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने झारखंड के डुमरी से एक आर्म्स कारखाने पर छापेमारी कर कुछ हथियार बनाने के सामान ओर सामग्री बरामद की।


मामले की तहकीकात में कुल्टी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले आर्म्स खरीददार अनवर खान और आफताब आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें भी पुलिस ने रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू की। आश मोहम्मद से आमने-सामने बैठाकर पुलिस ने सभी मामले का भेद को सामने लायी। जिनके निशानदेही पर कुल्टी थाना प्रभारी अशीम मजूमदार, बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग ने डिशरगढ़ स्थित भागाबांध नो नंबर स्थित घर के नीचे अंडरग्राउंड में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। जहाँ से पुनः पुलिस ने 7 फिनिश्ड 7.62 मिमी पिस्तौल, 20 अधूरी पिस्तौल, 14 फिनिश्ड मैगज़ीन, 5 अधूरी मैगज़ीन, 13 राउंड गोला, बारूद और कुछ मशीनें भी बरामद किया। इस दौरान कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2021 by Guljar Khan