Site icon Monday Morning News Network

आखिरकार शुरू हुआ कुल्टी म्युनिसिपैलिटी रोड का निर्माण कार्य

कुल्टी: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत कुल्टी बोरो कार्यालय जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह सड़क, जिसे स्थानीय लोग “म्युनिसिपैलिटी रोड” के नाम से जानते हैं, काफी समय से जर्जर हालत में थी।

​सड़क की बदहाली: नियामतपुर स्थित कुल्टी बोरो कार्यालय तक जाने वाली यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी थी। स्थानीय निवासियों और बोरो कार्यालय आने वाले लोगों ने लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग की थी। आसनसोल नगर निगम की पहल पर अब इस सड़क के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।

​​यह सड़क लगभग 33 लाख रुपये की लागत से फिर से बनाई जाएगी। इस सड़क की अनुमानित लंबाई 335 मीटर है। यह सड़क सिर्फ बोरो कार्यालय जाने का रास्ता नहीं है, बल्कि यह विष्णु बिहार कॉलोनी समेत आस-पास के कई रिहायशी इलाकों और कई स्कूलों को भी जोड़ती है। सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों और बोरो कार्यालय आने वाले लोगों में खुशी का माहौल है। ​कुल्टी क्षेत्र के बोरो चेयरमैन रवि लाल टूडू ने कहा कि लंबे समय से लोग इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, “यह सड़क बनने से बहुत अच्छा लग रहा है। आसनसोल के मेयर ने इस सड़क के लिए फंड मंजूर किया था, उन्हीं की पहल पर यह सड़क बन रही है।”

​इस सड़क के उद्घाटन के मौके पर एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी, स्थानीय पार्षद जाकिर हुसैन, बादल पुइतंडी, संजय नोनिया, सुशांत मंडल, ऊषा रजक, सुनीता बाउरी, तृणमूल के कुल्टी ब्लॉक 2 अध्यक्ष कांचन राय, स्थानीय व्यवसायी गुरविंदर सिंह, तारु घाटी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Last updated: नवम्बर 13th, 2025 by Guljar Khan