Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी की हार का बदला लेने हेतु मेयर और विधायक ने बैठक कर बनाई रणनीति

आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर स्थित कुल्टी बोरो कार्यालय में गुरुवार को स्थानीय विधायक सह एडीडीए उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी की अध्यक्षता में कुल्टी के सभी 28 पार्षदो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल की प्रार्थी मुनमुन सैन को कुल्टी से बड़ी संख्या में वोट दिलाकर जीत दिलाने के उद्देश्य से कुल्टी के सभी तृणमूल के पार्षद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था।

कुल्टी से 25 हजार का लीड दिलाने का आह्वान

बैठक को संबोधित करते हुये मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कुल्टी से तृणमूल प्राथी को 25 हज़ार से ज्यादा वोट से लीड दिलाने का सभी पार्षदों को आह्वान किया। मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कुल्टी के पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में जिस तरीके से विकास कार्य किया, जो कुल्टी के इतिहास में पहले कभी भी नहीं हुआ।

बाबुल सुप्रियो पर हमला

भाजपा के प्रार्थी बाबुल सुप्रियो के ऊपर प्रहार करते हुये कहा कि रामनवमी में आसनसोल नगर निगम की ओर से सभी अखाड़ा कमिटी को सहायता राशि प्रदान की जाती है। उसके लिए चुनाव आयोग को लिखा भी गया है। जिसको लेकर नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में इस विषय को रखा भी गया था। जिसके विरोध में भाजपा के पार्षद थे। पार्षदों ने मेयर को आश्वासन दिया कि कुल्टी से इस बार तृणमूल पार्षदों को दिया गया एक टास्क है। जिसे सभी पार्षद अपने विधायक के साथ मिलकर पूर्ण करेंगे।

कुल्टी से मिटाया जल संकट : विधायक उज्ज्वल चटर्जी

बैठक में स्थानीय विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल्टी की मूल समस्या पीने के पानी को लेकर पूरे कुल्टी क्षेत्र में करोड़ो की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कर पूरे कुल्टी के सभी वार्डों की गली मोहल्लों में पाइप लाइन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जहाँ कुल्टी की जनता को हर समय पानी उपलब्ध होगा। नगर निगम की ओर से घरों में पानी के संयोग को लेकर आवेदन देकर फॉर्म भी उपलब्ध करा दिए गए है।

कुल्टी से मिला था भाजपा को भारी बहुमत

मालूम हो कि इस बार तृणमूल कॉंग्रेस कुल्टी से भाजपा को वर्ष 2014 की भूल दुबारा नहीं करने देने के लिए कमर कस चुकी है। जहाँ भाजपा ने अपने प्रार्थी बाबुल सुप्रियो को तकरीबन 40 हज़ार वोट की लीड कुल्टी से दी थी। बाबुल 70 हज़ार से ज्यादा वोट से तृणमूल प्रार्थी डोला सेन को हराये थे। जिसको लेकर तृणमूल कॉंग्रेस के शीर्ष में कुल्टी की भारी फजीहत हुई  थी। इस बैठक में कुल्टी के सभी तृणमूल के पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 28th, 2019 by News Desk