Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी के माध्यमिक परीक्षा का परिणाम

श्रीपर्णा दत्ता

नियामतपुर -पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों में रिजल्ट देखने की उत्साह देखि गई. सीतारामपुर स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय स्कूल में माध्यमिक की परीक्षा में कुल 314 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था. जिसमें 241 छात्र-छात्रा सफल हुए है. इस स्कूल का प्रदर्शन 77 फिसद रहा. जिसमें प्रथम सरोज कुमार पासवान, दूसरे स्थान पर अकाश सिन्हा, अनसु यादव रहे, तीसरे स्थान पर राजीव शर्मा रहे. स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरिस सिंह ने कहा कि स्कूल के माध्मिक का परिणाम आ गया है, बच्चों को गुरुवार को प्रदान किया जाएगा. बँगला मीडियम जलधि स्कूल में 82% रिजल्ट हुई है, जबकि 150 बालिकाओ ने परीक्षा दिया था. जिसमें 123 छात्राए सफल हुई है, प्रथम श्रीप्रना दत्ता 664 नंबर, दूसरे स्थान पर उपमा मुखर्जी 655 नंबर, तीसरे स्थान पर मौमिता मंडल 621 नंबर से पास की है. हरिहर बालिका विद्यालय में 94% रिजल्ट के साथ 62 छात्राए सफल हुई है, यहाँ 66 छात्राए परीक्षा में शामिल हुई थी. जिसमें प्रथम श्रेया सिंह 514 नंबर, दूसरे स्थान पर लक्ष्मी सिंह 431 नंबर,रितिका शर्मा और तीसरे स्थान पर जहाना प्रवीन रही.

Last updated: जून 6th, 2018 by News Desk