Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला तस्करी को लेकर दो गुटों में झड़प बराकर

कुल्टी थाना के बराकर फांड़ी अंतर्गत मद्रासी पाड़ा में अवैध कोयला तस्करी को लेकर दो गुटों में बीती रात कहासुनी हुई थी, जिसे केंद्र कर शनिवार कि सुबह करीब सात बजे एक गुट के लोगों ने मद्रासी पाड़ा में जाकर दूसरे  गुट के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। वहाँ के लोगों का कहना है कि सभी हथियारों से लैस थे। इसका प्रतिवाद करते हुए मद्रासी पाड़ा के सैकड़ों महिला- पुरुष गुड्डू खान के नेतृत्व में बराकर फांड़ी शिकायत दर्ज करने जा रहे थे। तभी फांड़ी से पहले मेगा सेल के समीप दूसरे गुट के लोगों ने घेर कर उनलोगों के साथ हाथापाई की ओर पुलिस में शिकायत करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

शनिवार को हुयी थी घटना

इस विषय पर मद्रासी पाड़ा के रिंकू खान ने बताया कि शनिवार कि सुबह रंजित नामक कोयला माफिया के साथ संतोष चौधरी, नवीन सिंह, पपलू यादव समेत दर्जनभर लोग हथियार लेकर हमलोगों पर हमला कर दिया जिसमें औरतो को भी बुरी तरह से पिटा गया और कोयला तस्करी के कार्य में बाधा पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

करीमडंगाल के एक साबुन फेक्ट्री में प्रत्येक दिन तीन ट्रेक्टर अवैध कोयला जाता है

रिंकू ने बताया चिरकुंडा की ओर से बराकर नदी पार करके मद्रासी पाड़ा में अवैध कोयला लाया जाता है और यहाँ से दिसरगढ़ रोड स्थित एक स्थान पर डिपू करके वहाँ से फिर पारबेलिया भेज दिया जाता है, करीमडंगाल के एक साबुन फेक्ट्री में प्रत्येक दिन तीन ट्रेक्टर अवैध कोयला जाता है। उन्होंने बताया कि यहाँ के स्थानीय गरीब किस्म के लोग साईकिल से कोयला लाकर उसे फोड़ा करके आसपास बेचते है, जिससे उनका घर संसार चलता है, लेकिन उक्त कोयला माफिया द्वारा इन्हें कार्य नहीं करने दिया जा रहा है जिसकी वजह से यह संघर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि बराकर फांड़ी में इसकी शिकायत की गयी है और पुलिस के तरफ से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है.

Last updated: जनवरी 21st, 2018 by News Desk