Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी : दुर्गापूजा, मुहर्रम कमिटियाँ मिलन उत्सव में हुए सम्मानित

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा , कुल्टी के विधायक सह एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, डीसी (एसबी) कुमार गौतम, आनसोल नगर निगम की उप-मेयर तबस्सुम आरा, एडीसी अनामित्रा दास सहित अन्य अधिकारीगण

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा , कुल्टी के विधायक सह एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, डीसी (एसबी) कुमार गौतम, आनसोल नगर निगम की उप-मेयर तबस्सुम आरा, एडीसी अनामित्रा दास सहित अन्य अधिकारीगण

कुल्टी :- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से कुल्टी थाना द्वारा संचालित कुल्टी थाना समन्वय समिति ने मंगलवार को कुल्टी केएफसी मैदान में मिलन उत्सव 2018 का आयोजन किया जिसका उद्धाटन मुख्य अतिथि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एलoएनo मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

सर्वश्रेष्ठ कमिटियों को सम्मानित किया गया

इस दौरान मंच पर कुल्टी के विधायक सह एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, डीसी (एसबी) कुमार गौतम, आसनसोल नगर निगम की उप-मेयर तबस्सुम आरा, एडीसी अनामित्रा दास, कुल्टी सेल महाप्रबंधक टीएस प्रकाश, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू मंडल उपस्थित थे । इस दौरान पूरे कुल्टी क्षेत्र के दुर्गापूजा कमिटी, अखाड़ा कमिटी, मुहर्रम कमिटी, कालीपूजा, ईद मिलन, सर्वश्रेष्ठपूजा, बाइक राइडर, सीपीवीएफ कर्मियों को मोमेंटों देकर समानित किया गया। लच्छीपुर स्थित दिशा जनकल्याण स्कूल की टीचर को कम्बल प्रदान किया गया । मिलन उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर सीपी एलएन मीणा ने कहा कि मानवता का दृष्टिकोण रखने वाला ही मानव है। उन्होंने कहा कुल्टी पुलिस की ओर से आयोजित इस मिलन उत्सव को करने का एक मात्र उद्देश्य सभी जाति और धर्म के लोग मानवता के एक सूत्र में बंधे रखना है।

कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू मंडल की सराहना

कुल्टी के विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कुल्टी थाना समन्वय समिति और कुल्टी थाना को धन्यवाद देते हुये कहा कि कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू मंडल की जितनी सराहना की जाय कम होगी । जिन्होंने इलाके के हजारों गरीबों को कम्बल, अच्छे कार्य करने वाले क्लबों को खेलने के लिये फुटबॉल, कुल्टी बाइक राइडर क्लब के सदस्यों को हेलमेट प्रदान किया। उन्होंने कुल्टी थाना अंतर्गत झारखंड-बंगाल सीमा क्षेत्र आता है, जिसके लिये कुल्टी पुलिस को खास ध्यान रखना पड़ता है एक और थाना नियामतपुर को करने के लिये विधानसभा में बात रखेंगे। कार्यक्रम में कुल्टी थाना समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉo नन्दो बनर्जी सहित पूरी टीम को कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेदु मंडल ने सम्मानित किया।

Last updated: जनवरी 17th, 2018 by News Desk