Site icon Monday Morning News Network

पीएम के निर्देश पर कुल्टी भाजपा समर्थको ने रखा उपवास

उपवास पर बैठे भाजयुमो जिला सचिव संतोष वर्मा एवं अन्य नेतागण

उपवास पर बैठे भाजयुमो जिला सचिव संतोष वर्मा एवं अन्य नेतागण

नियामतपुर -गुरुवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. साथ ही पार्टी के बड़े नेता और मंत्री देश के विभिन्न शहरों में उपवास पर बैठें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली में अपने दफ़्तर में उपवास पर रहें. भाजपा सांसदों को शुक्रवार को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष और खासतौर पर कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि संसद में गतिरोध के विरोध में भाजपा सांसद 12 अप्रैल को उपवास रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश का पालन करते हुए कुल्टी भाजपा ने आज उपवास रखा.

संसद नहीं चलने से जनता के करोड़ों रुपये बर्बाद हुये

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला सचिव संतोष वर्मा के नेतृत्व में नियामतपुर मोड़ पर पार्टी के ग्यारह सदस्य इस उपवास  में शामिल हुए. कुल्टी भाजपा के तीनों मंडल के अध्यक्ष बबलू पटेल, प्रेम नाथ पांडेय, सिद्धेश्वर रॉय ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. युवा नेता संतोष वर्मा (टिंकू) ने कहा कि बीते माह विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने संसद में गतिरोध पैदा किया. जिससे संसदीय कार्य प्रभावित हुआ और विकास कार्यों को लेकर एक दिन भी संसद नहीं चल पायी. इसके कारण जनता के द्वारा जमा किये गये टैक्स का करोड़ों रुपये बर्बाद हुआ. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि संसद संचालित नहीं होता है, तो उसके कारण देश का विकास रुक जाता है.

विपक्षी को नामांकन नहीं करने देना और मीडिया पर हमला भी उपवास के मुद्दे में शामिल

संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान सत्ताधारी दल के इशारे पर टीएमसी कार्यकर्ता हिंसा फैलाकर विरोधी दलों के प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने दिये. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाल के सभी क्षेत्रों में मीडिया पर सरेआम हमला कर लोकतंत्र को शर्मसार किया गया. उन्होंने कहा कि आज के उपवास में यह मुद्दा भी शामिल है. क्योंकि भाजपा हिंसा में विश्वास नहीं करती है, जिसके कारण उपवास के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल में राज्य के दमनकारी नीतियों का विरोध करती है. इस दौरान मधुसूदन मंडल, धनंजय रॉय, डॉ. इबरार अहमद, अमित घोष, अमित गोराई, उत्तम चक्रवर्ती, रवि सिंह, आदित्य सिंह, विशाल मांझी, विजय साव शामिल थे.

Last updated: अप्रैल 12th, 2018 by News Desk