Site icon Monday Morning News Network

कृषक मित्र महासंघ ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया, आंदोलनकारियों ने धरना के दौरान टुंडी विधायक को माला पहना कर स्वाग्त किया

धनबाद/सिजुआ। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय के समक्ष झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने मानदेय व स्थायीकरण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कृषक मित्र से मिलने पहुँचे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को फूलमाला पहना कर स्वागत किया और मांग पत्र सौंपे।

वक्ताओं ने कहा कि कि कृषक मित्र दस वर्षों से कृषि कार्य से जुड़े हुए है। सरकार द्वारा चलाये गये योजना को किसान धरातल पर उतारते है। जिसमें पीएम किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परती भूमि, योजना का लाभ, किसानों तक बीज पहुँचाने का कार्य, मिट्टी जाँच नमुना, खेत से लेकर जाँच केंद्र तक ले जाना और जाँच रिपोर्ट किसानों तक पहुँचना, एसआरआई विधि से खेती कराना, सरकार के द्वारा चलाये गये सभी योजनाओं को समय पर पूरा कराने का कार्य हम कृषक मित्र कर रहे है।

वक्ताओं ने विधायक मथुरा महतो से उनकी मांगों को झारखंड विधान सभा में उठाने की मांग की। धरना-प्रदर्शन में महासंघ के जिला अध्यक्ष सिरीस कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, दीपक दे, जीतन मोदक, राजेश कुमार महतो, काजल रजक, गंगाधर गोप, प्रकाश यादव, कलीमुद्दीन अंसारी, अर्जून रजवार आदि मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2021 by Arun Kumar