
कोयलांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में दिवगंत पत्रकार मरहूम मो साबिर आलम का पहली पुण्यतिथी मनाई गई। सर्वप्रथम संघ के वरिष्ठ सदस्य सीडी मिश्रा ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रधांजलि दिया। तत्पश्चात संघ के संरक्षक रामनारायण, अध्यक्ष मुख्तार अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा द्वारा माल्यर्पण कर श्रधांजलि दिया गया, वहीँ सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें याद किया।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि मरहूम मो. साबिर आलम हर दिल के अजीज पत्रकार थे। वे सदा ही सभी के मदद करते रहते थे तथा हसमुख प्रबृति के इंसान थे। उनका जाना संघ के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर पवन गुप्ता, सुनील सिंह, विनय सिंह, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, जगत नारायण पाठक, शशि मिश्रा, अबु बरकात अरमान, समीम हुसैन आदि उपस्थित थे।वहीँ कई पत्रकार जो कि इस पुण्यतिथि में शामिल नहीं हो सके उन्होंने कोयलाँचल पत्रकार संघ ग्रुप के माध्यम से मरहूम दिवंगत पत्रकार साबिर आलम को विनम्र श्रद्धांजलि दिए और याद किए

