कोयलाँचल पत्रकार संघ में होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक,05/03/2023, दिन रविवार को संध्या 3 बजे से आयोजित की जायेगी, अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद कोयलाँचल पत्रकार संघ
Arun Kumar
धनबाद,कोयलाँचल पत्रकार संघ में दिनांक 05/03/2023 को संध्या 3 बजे से होली मिलन समारोह आयोजित की जाएगी, इस शुभ अवसर पर संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने कोयलाँचल पत्रकार संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को होली की सुभकामना दिए वहीँ सभी पत्रकार बंधु को एकसाथ होली पर्व मानाने को लेकर प्रोत्साहित भी किए ज्ञात हो कि कोयलाँचल पत्रकार संघ में होली मिलन समारोह का आयोजन स्वयं संघ के अध्यक्ष मुख़्तार अहमद की देखरेख में होता आया हैँ और वे भी इस होली पर्व को लेकर काफी उत्साहित रहते हैँ जबकि संघ के सभी पत्रकार बंधु भी एकसाथ मिलकर होली पर्व को बड़े ही जोश और उमंग पुर्वक मनाते हैँ,
निवेदक,कोयलाँचल पत्रकार संघ,
हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क, (साप्ताहिक हिंदी अख़बार ) सभी पाठकों को होली पर्व की अग्रिम बधाई देता हैँ, आभार