Site icon Monday Morning News Network

कोयलाँचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय शालीमार में दिवंगत पत्रकार स्व. गोविन्दनाथ शर्मा को नम आँखों से श्रद्धांजलि दिया व श्रद्धा सुमन अर्पित किया

धनबाद – कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति ने दिवंगत पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा के याद में किया शोक सभा और नम आँखों से दी श्रद्धांजलि,

कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति व कोयलांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में आज दिवगंत वरिष्ठ पत्रकार स्वo गोविंदनाथ शर्मा की याद में शोक सभा कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सर्वप्रथम समिति के संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से उनको याद किया। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया वहीँ समिति के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि स्वo गोविंदनाथ शर्मा पत्रकारिता जगत में मृदुलभाषी, विनम्र स्वभाव तथा कलम की ताकत के लिए जाने जाते थे। उनकी कमी पत्रकारिता जगत को हमेशा खलती रहेगी। वही कोयलांचल पत्रकार संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने कहा कि स्वo गोविंदनाथ शर्मा हम सभी पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक एवं अभिभावक स्वरूप थे। उन्होंने जमीन से जुड़े मुद्दे को अपनी कलम के जरिये लोगो तक पहुँचाया। उनसे सभी पत्रकारों को सीखने की जरूरत थी हमारा कोयलाँचल पत्रकार संघ उनके परिवार के लिए हमेंशा साथ था, हैँ और रहेगा जबकि उनकी आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत काफी आहत है। ज्ञात हो कि स्वo गोविंदनाथ शर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका निधन गुरुवार 05 अक्टूबर को इलाज के दौरान हो गया।उनका पार्थिव शरीर को मोहलबनी घाट में दाह संस्कार किया गया। श्रद्धांजलि देने वालो में कोयलाँचल पत्रकार संघ के गणेश तिवारी, अरुण कुमार, सीडी मिश्रा, सतीश कुमार सिंह, गुलज़ार आलम, अखिलेश मिश्रा, समीम हुसैन, मो अरमान, जितेंद्र चौधरी, राजा पासवान, जगत नारायण पाठक, कार्तिक वर्मा, दीपक गुप्ता के अलावा कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: अक्टूबर 6th, 2023 by Arun Kumar