Site icon Monday Morning News Network

कोयलाँचल पत्रकार संघ के कार्यालय शालीमार में आज संघ का 30वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कोयलांचल पत्रकार संघ शालीमार कार्यालय धनबाद में आज संघ का 30वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम संघ के संरक्षक, अध्यक्ष व महामंत्री के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर इसकी शुरुआत की गई, तत्पश्चात सभी सदस्य व पदाधिकारी ने आपस मे एक दूसरे को केक खिलाकर तथा गले मिलकर स्थापना दिवस की बधाई दी,इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर धनबाद प्रेस क्लब के दिलशाद खान ने संघ के कार्यालय में एक दीवाल घड़ी भेंट किया जिसे संरक्षक रामनारायन राय, अध्यक्ष मुख्तार अहमद, महामंत्री राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से तहेदिल से धन्यवाद स्वरूप ग्रहण किया।
कार्यक्रम में कोयलांचल पत्रकार संघ के संरक्षक राम नारायण राय ने कहा कि धनबाद जिला कोयलाँचल पत्रकार ही एकमात्र ऐसा संघ है जो पत्रकारों के हित के लिए लगातार 30 वर्षो से लड़ता आ रहा है।
वही संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि धनबाद जिला में हमारा संघ ही ऐसा संघ हैँ जो की सदैव पत्रकारों के हित के लिए खड़ा रहता है। बिना सोचे समझे निस्वार्थ भाव से कोयलांचल पत्रकार संघ पत्रकारों के हित मे कार्य किये जा रही है।

वहीँ संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने कहा कि 30 वर्षो से लगातार जिले के पत्रकरो की लड़ाई लड़ते आ रही है। ऐसा कोई आंदोलन नहीं हैँ जो की कोयलांचल पत्रकार संघ के के साथ मिलकर ना किया गया हो और कोई भी आंदोलन हमारे संघ के बिना हमेशा अधूरी रहेगी।
इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी और संघ के कई सम्मानित सदस्य मौजूद थे,

Last updated: जुलाई 11th, 2022 by Arun Kumar