Site icon Monday Morning News Network

कोयलाँचल पत्रकार संघ के चुनावी संग्राम में सचिव पद के प्रत्याशी के लिए मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क झरिया के ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार ने चुनाव का आगाज किया और सभी बड़े भाइयों से आशीर्वाद माँगा

आज कोयलाँचल पत्रकार संघ के चुनावी संग्राम में सभी सम्मानित सदस्यों एवं अधिकारीगण की मौजूदगी का एक सुखद अहसास महसूस तब हुआ जब सभी एकजुट होकर संगठित भाव से एक दूसरे के प्रति समर्पित दिखाई दिए, किया प्रत्याशी और किया सदस्य गण सभी काफी खुश नजर आए, ज्ञात हो कि आगामी 26 फरबरी को कोयलाँचल पत्रकार संघ का चुनाव होने जा रहा हैं मैं अरुण कुमार इस चुनावी संग्राम में आप सभी का एक छोटा भाई भी प्रत्याशी सचिव के तौर पर नामांकन कराया हूँ और आप सबों से आशा करता हूँ कि आप सबों का आशीर्वाद मुझे मिले चुकि पत्रकार हित के लिए मैं सदैव ही आपसबों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूँगा यह मैं आपसबों को पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ हार और जीत तो लगी रहेगी किन्तु कोयलाँचल पत्रकार संघ एक था हैँ और रहेगा, और सभी बड़े भैया लोग खुश रहे और मुस्कुराते रहे यही मेरी आप सबों के लिए विनती भी हैँ आपका सुभचिन्तक,

अरुण कुमार, लेखक सह पत्रकार, नामांकन, सचिव पद, कोयलाँचल पत्रकार संघ,

Last updated: फ़रवरी 15th, 2023 by Arun Kumar