झरिया — आज कोयलाँचल पत्रकार कल्याण समिति की महत्पूर्ण बैठक जोड़ापोखर के शालीमार केंद्रीय कार्यालय में रक्खी गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने किया वहीँ ज्ञात हो कि कोयलाँचल पत्रकार संघ का विलय कोयलाँचल पत्रकार कल्याण समिति में हो चूका हैँ जिसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी हैँ, वहीँ अब कोयलाँचल पत्रकार संघ के सभी पत्रकार नए कमिटी के तहत कार्य करने को लेकर काफी उत्साहित भी हैँ जबकि कमिटी विस्तार को लेकर जल्द ही एक प्रस्ताव पास कर सबों की सहमति से इसे एक नया रूप दे दिया जाएगा ऐसा संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने आज अपने सम्बोधन में कही हैँ, वहीँ इस मौके पर कोयलाँचल पत्रकार से जुड़े कई सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे,
संवाददाता, चेतनरायण कुमार,
Last updated: अगस्त 13th, 2023 by