Site icon Monday Morning News Network

कोयलाँचल पत्रकार कल्याण समिति के शालीमार स्तिथ केंद्रीय कार्यालय में समिति के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने झंडोतोलन किया

जोड़ापोखर । कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के प्रांगण में 77वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वहीँ सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर पैरेड की सलामी ली गई। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। क्षेत्र के शालीमार कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद उपस्थित कमलेश सिंह, सत्यनारायण शर्मा, अरमान, समीम हुसैन, सद्दाम हुसैन, शमशाद हुसैन मो आलम, होरलाडीह स्तिथ विज़डम स्कूल में मुख्यातिथि मुख्तार अहमद, उपस्थित प्राचार्य चेतनारायण कुमार ने झंडोतोलन किया। वही जोड़ापोखर थाना में थाना प्रभारी बिनोद उराँव, मदर टेरेसा स्कूल जोरापोखर में सचिव किशोर महतो, न्यू एंजल्स होम स्कूल डिगवाडीह में निदेशक परवेज अख्तर, उपस्थित प्रचार्य आफताब आलम, अलकडीहा ओपी में ओपी प्रभारी महेंद्र यादव, शालीमार प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज़, डिगवाडीह स्थित राम परिखा सुपरमार्केट के प्रांगण में आप नेता मदन राम उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद आफताब आलम ने झंडोतोलन किया। वही टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में मुख्य अतिथि पंकज दास हेड (एच.आर.बी.पी.) टाटा स्टील लिमिटेड झरिया डीविजन ने झंडोतोलन किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय में बने बच्चों के मनोरंजन क्षेत्र का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि पंकज दास और उनके साथ आए अन्य लोगों को पौध देकर सम्मानित किया। बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ओम शक्ति वशिष्ठ एवं अतुल ने देशभक्ति से संबंधित गीत गाया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धि के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी को प्राप्त करने के लिए अनेक सपूतों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। हमें इस आजादी को बचाए रखना है, क्योंकि आजादी हमें बड़ी ही मुशीबतों के बाद प्राप्त हुई हैँ

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: अगस्त 17th, 2023 by Arun Kumar