कोयलाँचल धनबाद में सर्प की देवी माँ मनसा की पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु
Arun Kumar
सर्प की देवी माँ मनसा की आज से शुरू हो रही हैँ पूजा, नहाय खाय के साथ आज से यह माँ मनसा की पूजा अर्चना सुरु हो गई धनबाद के अधिकांश इलाके में माँ की यह पूजा प्रत्येक घर में होती हैँ ऐसी ही परम्परा लगभग सभी घरों में होती हैं मान्यता के अनुसार माँ मनसा भगवान शिवजी की पुत्री हैँ, माँ मनसा की पूजा व आराधना जिस घर में होती हैँ उस घर में रह रहे लोगों को साँप कभी भी हानि नहीं पहुंचाती हैँ पौराणिक कथा के अनुसार इनकी पूजा पहले नहीं होती थी किन्तु जब काफी विपदा आने के बाद माँ मनसा को लोग समय के हिसाब से पूजा और आराधना करने लगे जबकि आज लगभग सभी के घरों में माँ मनसा की मूर्ति स्थापित की जा रही हैँ माँ की पूजा में फल और प्रसाद का भोग लगाया जाता हैँ वैसे कई लोगों के द्वारा माँ की मूर्ति के सामने ही बली देने की भी परम्परा हैँ, कई स्थानीय लोगों ने बतलाया की माँ की पूजा और साधना करने से सभी मनोकामना की पूर्ति माँ स्वयं कर देती हैँ हिन्दू मान्यता के अनुसार सभी साँपो की देवी इनको कहा गया हैँ आज झरिया और धनबाद के अधिकांश क्षेत्रों में इनकी मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही हैँ माँ मनसा की यह पूजा झारखण्ड ही नहीं इससे जुड़े कई राज्यों में इस देवी की पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता हैँ भक्ति के अनुसार भक्त लोग आज से ही इनकी पूजा पाठ में लीन हो गए हैँ माँ की यही भक्ति के कारण आज प्रायः घरों में इनकी पूजा और इनके भक्त बढ़ते जा रहे हैँ माँ की मूर्ति एक अलग तरह की ही अलौकिक ऊर्जा का प्रवाह कर रही हैँ ऐसा ही इनकी मूर्ति देखने से प्रतीत होता हैँ, जय माँ मनसा,