Site icon Monday Morning News Network

केंद्र सरकार ने वाणिज्य खनन को लाया धरातल पर

प्रदर्शन करते श्रमिक नेता

नितुरिया -ईसीएल पारबेलिया कोलियरी इंक्लाइन तथा दुबेश्वरी कोलियरी में शुक्रवार को 16 अप्रैल को प्रस्तावित एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए जैक के तत्वावधान में एक गेट सभा का आयोजन किया गया। सभा में भामस के महासचिव धनंजय पांडेय,जयनाथ चौबे, ईसीएल भामस के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भामस के दुबेश्वरी शाखा के सचिव राजेश सिंह, इंटक के पजय मसीह, सीटू के सुदर्शन प्रसाद, एटक के शांति गोपाल मुखर्जी, एच.एम.एस के रविशंकर भुइयाँ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।गेट सभा में संबोधित करते हुए जैक के नेताओं ने कोल इंडिया प्रबंधन और केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियाँ अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि कोयला उद्योग को निजीकरण करने के लिए ही केंद्र सरकार ने वाणिज्यिक खनन को धरातल पर लाया है। कहा इससे कोल इंडिया के मजदूरों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। इससे निजी कंपनियों को देश की बहु कीमती खनिज कोयले का भरपूर दोहन करने का छूट मिल जाएगा। इसके साथ ही कोल इंडिया का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जायेगा ।वक्ताओं ने कहा कि हम ऐसा होने नहीं देंगे। वक्ताओं ने इसे लेकर 16 अप्रैल को कोयला उद्योग में प्रस्तावित एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया ।।

Last updated: अप्रैल 13th, 2018 by News Desk