हिन्द मजदूर सभा सम्बद्ध कोयला मजदूर कॉंग्रेस द्वारा आज काजोड़ा में एक पिकनिक सह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कोयला मजदूर कॉंग्रेस महामंत्री रामकृष्ण त्रिपाठी, सहायक महा सचिव एचएल सोनी , अध्यक्ष राकेश कुमार , तारकेश्वर यादव, सुरेश राम सहित काफी संख्या में संख्या में श्रमिक एवं श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित हुये।
बैठक में ईसीएल में मजदूरों की समस्या एवं उसके निराकरण पर चर्चा की गयी। साथ ही यूनियन को और भी मजबूत करने के लिए एरिया सचिवों को और मुस्तैद होकर श्रमिकों के साथ खड़े होने के लिए कहा गया।
सुरेश राम ने बताया कि कोयला मजदूर कॉंग्रेस हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध बहुत पुरानी और लोकप्रिय यूनियन है। उन्होने कहा कि महामंत्री रामकृष्ण त्रिपाठी और अध्यक्ष राकेश कुमार जी के कुशल संचालन में इस यूनियन में काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। उन्होने सभी श्रमिकों से एकजुट होकर कोयला मजदूर कॉंग्रेस का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया ताकि प्रबंधन श्रमिकों के अधिकारों का हनन न कर सके ।