Site icon Monday Morning News Network

पुरुषोत्तमपुर साइडिंग से कोयला चोरी को लेकर त्रिपक्षीय बैठक

झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार संध्या उनके कार्यालय में थाना प्रशासन सीआईएसएफ और ईसीएल के सुरक्षा अधिकारी के साथ बैठक हुई बैठक में कोयला चोरी की मुद्दा छाया रहा महाप्रबंधक ने कहा झांझरा से जो कोयला ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पुरषोत्तमपुर (साउथ समला) साइडिंग में गिराया जाता है, उस कोयला का चोरों द्वारा चोरी करने झांझरा की कोयला को ट्राली के माध्यम से लूट महिला पुरुष भी दिनभर चोरी करते रहते है।

जिससे कम्पनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। थाना प्रशासन के पास कई बार कोयला चोरी की प्रथमिकी दर्ज कराने के बाद भी कोई करवाई नहीं होती है। पुरुषोत्तमपुर साइडिंग से कोयला चोरी करके इकट्ठा करके उसे ट्रक के माध्यम से बाहर भेजा जाता है। थाना प्रभारी पांडेश्वर मनोरजंन मंडल ने कहा पुलिस के तरफ से कोयला चोरों के खिलाफ कार्यवाही होती है और कोयला भी जब्त की जाती है अगर प्रबंधन चाहेगा तो और पुलिस चौकसी बढ़ा दी जायेगी ।

सीआईएसएफ पांडेश्वर कैम्प के प्रभारी राहुल कवर ने कहा कि सीआईएसएफ को कोयला चोरी की शिकायत मिलने पर टीम जाती है और कार्यवाही भी करती है अगर पुरुषोत्तमपुर साइडिंग में ऐसी घटना हो रही है तो उसको बन्द करने के लिये सीआईएसएफ कदम उठायेगी ।लावदुआ थाना के प्रभारी अनिर्वाण बसु ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिये ईसीएल के सुरक्षा विभाग सीआईएसएफ और पुलिस को मिलकर करवाई करनी होगी ।

ईसीएल मुख्यालय से सुरक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार ने कोयला चोरी की घटना को बड़ी घटना बताते हुए कहा कि कोयला चोरी को बंद करने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत है और स्थानीय प्रशासन को प्रबंधन को साथ देना होगा ।बैठक में डीजीएम एके शर्मा कार्मिक प्रबंधक प्रभारी एसपी राय समेत झांझरा क्षेत्र के सुरक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 5th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent