ईसीएल सलानपुर एरिया अंतर्गत शनिवार को संयुक्त अभियान के तहत सीआईएसएफ कैम्प प्रभारी बलवीर सिंह बाजिया के नेतृत्व कोयला चोरी को लेकर छापेमारी की गई।सलानपुर ईसीएल सुरक्षा कर्मियों को बेगुनिया कोलियरी स्थित कोल डीपो से अवैध कोयला चोरी की सूचना मिलने के बाद
सीआईएसएफ एवं बाराबनी पुलिस की संयुक्त छापामारी में 51 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया।जबकि कोयला चोर भागने में सफल रहे। बलबीर सिंह बाजिया ने कहा कि जब्त कोयला की सूचि बनाकर बेगुनिया कोलियरी कोल डिपो में जमा करा दिया गया है,
Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by