Site icon Monday Morning News Network

कोयला भवन केंद्रीय कल्याण समिति ने क्षेत्रीय अस्पताल का निरिक्षण किया

लोयाबाद। केंद्रीय कल्याण समिति कोयला भवन के द्वारा बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल लोयाबाद का निरिक्षण किया गया। समिति के सदस्यों ने पूरे परिसर का मुआयना करने के साथ साफ सफाई मरीजों की संख्या और अस्पताल में मौजूद इंफ्रास्टचर आदि का जायजा लिया।

यूनियन नेताओं ने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ती व नियमित रूप से पानी की आपूर्ति कराने की मांग की। जीएम कल्याण आहुति स्वाईन ने कहा कि अस्पतालो की जरूरतो की समीक्षा के लिए ही है यह टीम दौरा कर रही है। डाक्टरो की कमी को भी पूरा किया जाएगा। वैसे एक नये डाक्टर पदस्थापित किये गये है।वही सिजुआ क्षेत्र 5 के जीएम पी क़े दूबे से एक्सरे मशीन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कोरोना काल के चलते देरी हुई हैं। उम्मीद करते है कि पूजा से पहले मशीन यहाँ स्टॉल हो जाएगी। कहा कि कम्पनी के पालिसी अनुसार आवश्यक्ता को देखते हुए डाक्टरो की भी नियुक्ति की जाती है। पुरी वेलफेयर की टीम चाहती है कि इस अस्पताल का पुराना गौरव को फिर से वापस बहाल किया जाए। इस दिशा में अस्पताल में काम भी चल रहा हैं।

कल्याण समिति टीम में जीएम वेलफेयर आहुति स्वांई, मुख्य प्रबंधक कार्मिक कल्याण राजू कुमार मिश्रा, उप प्रबंधक कार्मिक कल्याण संगीता डेका, जीएम सिजुआ पी के दुबे, यूनियन की ओर से जेएन सिंह धर्मपुरी जमसं, अर्जुन सिंह के आईएमपी, महेन्द्र सिंह डीसीकेएस, निताई महतो बीसीकेयू, अशोक साव डीसीएमसी, शत्रुघन महतो एटक से शामिल थे। मौके पर डॉ० यु के सिन्हा, डॉ० आर डी मिश्रा,डा ए डी मिश्रा, अमित कुमार, असीम कुमार दत्ता,राजेन्द्र चौहान,बीएन पांडेय आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by Pappu Ahmad