Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में कोविड– 19संक्रमित की संख्या शून्य

चित्तरंजन/सालानपुर। रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित कस्तूरबा गाँधी अस्पताल,में कोविड-19के दूसरी लहर में पहली बार कोविड-19 संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या घटकर शून्य पर पहुँच गयी है। जिसे लेकर सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि सत्तर्कता और सुरक्षा के मानदंडों को अपनाकर महामारी को पराजित करेंगे।

पिछले कुछ दिनों से चिरेका में कोई भी कोरोना पॉज़िटिव का मामला दर्ज नहीं हुआ है। जो चिरेका प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधन की बेहतर कार्य योजना और उपायों के पालन का यहपरिणाम है। केजीएच के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों (कोरोना वौर्रिअर्स) ने भी चिरेका में कोविड़19का मामला शून्य तक पहुँचाने में काफी सक्रिय सहयोग किया। साथ ही संक्रमण से बचाव संबंधित सुरक्षित उपायों का पालन कर और स्वयं सत्तर्कता एवं स्वच्छता के उपाय को अपनाकर चिरेका के कर्मचारियों और निवासियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़में मदद किया।

इस बीच संक्रमण से सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान के तहत केजीएच में लगातार योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है एवं कोविड -19की प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षित उपायों को लेकर लोगों द्वारा सभी मानदंडों का पालन सावधानी और सत्तर्कता पूर्वक किया जा रहा है।

Last updated: जुलाई 12th, 2021 by Guljar Khan