Site icon Monday Morning News Network

गलसी में मंत्री के पथ अवरोध के कारण कोविड-19 वैक्सीन का वाहन घंटे भर जाम में रहा फंसा

बर्द्धमान । कोरोना काल में शहर के यातायात की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस पर न तो प्रशासन का ध्यान है ना ही पुलिस का, जिसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ आपातकाल वाहन को भी भुगतना पड़ रहा है।

इसी क्रम में पूर्व बर्द्धमान जिला के गलसी में बुधवार को तृणमूल कॉंग्रेस विधायक और राज्य के ग्रंथागार मंत्री सिद्दु कुल्ला चौधरी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के नए कृषि कानून के प्रतिवाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पथ अवरोध किया गया था। इस दौरान उक्त सड़क मार्ग से आ रही कोविड-19 का एक वाहन करीब 1 घंटे तक खड़ा रहा। जिसके कारण इस तरह के इमरजेंसी वैक्सीन को समय पर उसके गंतव्य तक पहुँचने में देरी हुई।

जीवनदाई इस तरह के वैक्सीन को लेकर आम लोगों ने मंत्री के इस अवरोध को लेकर रोष जताया। जाम से हालात इतने खराब हो गए की देखते ही देखते सड़क पर वाहन ही वाहन नजर आने लगे। लेकिन जाम को खुलवाने के लिए एक भी पुलिस जवान सड़क पर नहीं दिखाई दिया। क्योंकि सत्ताधारी तृणमूल कॉंग्रेस की पथ अवरोध कार्यक्रम चल रहा था। जाम में आम लोग व आपातकाल वाहन कराहते रहा। पथ अवरोध के दौरान मंत्री सिददु कुल्ला चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कोरोना वैक्सीन का वाहन जाम में उनके कारण फंसा है।


संवाददाता. रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: जनवरी 14th, 2021 by Durgapur Correspondent