Site icon Monday Morning News Network

कोरोना नियमों को ताख पर रख स्वास्थ्य केन्द्रों में हो रहा कोविड19 टेस्ट,मीडिया कर्मियों की कोविड19 जाँच के नाम पर सबसे बड़ा खिलवाड़

आसनसोल। आसनसोल पश्चिम बंगाल में दो मई को बंगाल विधानसभा चुनाव का मतगणना होना है ऐसे में वोट मतगणना को लेकर सभी जिलों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक तरफ जगह पुलिस बल की टीमों ने अपना कमान संभाल लिया है तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से बचने के लिए भी मतदान केंद्रों में तमाम तरह की तैयारियाँ भी युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही है जिसको लेकर मतगणना में शामिल होने वाले सरकारी, गैरसरकारी,राजनीतिक दलों से लेकर मीडिया कर्मियों की भी कोविड19 की जाँच की जा रही है पर आसनसोल के जिस स्वास्थ्य केंद्र में इनलोगों की जाँच की जा रही थी वहाँ की व्यवस्थाओं ने सबकी नींदें उड़ाकर रख दी है ।

श्रीनगर उर्बन हेल्थ सेंटर में जो स्वास्थ्य कर्मी कोविड19 की जाँच कर रहे थे उन्होंने ना तो PPE कीट ही पहना था, और ना ही हाथोंं में गलप्स और ना ही सेनिटाइजर का ही स्तेमाल कर रहे थे सबसे बड़ी बात तो ये है के जिन कुर्सियों पर जाँच के लिए लोगों को बैठाया जा रहा था उन कुर्सियों को सेनिटाइज भी नहीं किया जा रहा था और उन्हीं कुर्सियों पर सबको बैठा दिया जा रहा था जबकि इस हेल्थ सेंटर से एक दो नहीं बल्कि 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। ऐसे में इस हेल्थ सेंटर में कोविड19 की जाँच कर रहे हेल्थ कर्मियों की लापरवाही के कारण हेल्थ सेंटर में कोविड जाँच करवाने आए क्या अन्य लोगों को भुगतना होगा, जबकि पश्चिम बर्द्धमान के हेल्थ अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार मांझी का कहना है के कोविड जाँच के वक्त जाँच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को PPE कीट सहित कई तरह की सुरक्षाएं बरतनी चाहिए जबकि जो हेल्थ सेंटर में हुआ है वो स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही है।

Last updated: मई 1st, 2021 by Rishi Gupta