Site icon Monday Morning News Network

चिरेका मेंकोविड-19 प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान की शुरूआत

चित्तरंजन। कोविद-19 से सुरक्षित उपाय एवं रोकथाम के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका)के कस्तूरबा गाँधी अस्पताल, कोन्फ़्रेंस रूम में आज 01 फरवरी 2021 को कोविड-19 प्रतिरक्षण टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण पश्चिम बर्द्धमान, के निगरानी में सभी तरह के सत्तर्कता की उपाय के साथ डॉ० एम के चौधरी, प्रधान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिरेका को प्रथम टीका देकर इस अभियान की शुरुआत की गयी।

स्वास्थ्य विभाग से जारी निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर कोविड–19 का टीका प्रथम चरण में ऑन लाइन पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों (चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ,संविदा और नियमित कर्मी, एंबुलेंस ड्राईवर, सफाईकर्मी, आदि) को विभिन्न निर्धारित दिवसों पर दिया जाएगा। प्रथम दिन 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। टीका प्राप्त करने वाले सभी महिला–पुरुष चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश के मुताबिक 30 मिनट तक चिकित्सक के अवलोकन में रखा गया।

इस मौके पर कोविड –19 के.जी अस्पताल, चिरेका के नोडल अधिकारी सह एसीएमएस/पी डॉ० जे मित्रा सहित अन्य चिकित्सक,स्वास्थ्यकर्मी की टीम भी मौजूद थी।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2021 by Guljar Khan