जोड़ापोखर/ जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी में रहनेवाले जहरुद्दीन मंसूरी के 28 वर्षीय पुत्र कोनेन हुसैन की गुजरात के भुज में अपराधियों ने हत्या कर दी। बुधवार को हत्या की खबर स्वजनों को मिली।
हत्या की खबर सुनते ही बरारी में मातम छा गया। स्वजनों के अनुसार वहाँ जाने में असमर्थता जताने पर स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर कर गुरुवार को शव एंबुलेंस से बरारी भेजने की बात कही। शुक्रवार को शव की मिट्टी मंजिल होगी। मृतक के पिता का कहना है कि कोनेन दस वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में गुजरात का भुज जिला गया था। वह मजदूरी का काम करता था।
मंगलवार की रात भुज पुलिस ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। पिता ने भुज जाने में असमर्थता जताई तो पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम करा कर धनबाद बरारी शव को भेज दिया जाएगा। मृतक की माँ का इंतकाल डेढ़ साल पूर्व में हो चुका है। कोनेन पाँच बहन व पाँच भाई में संझला भाई था।