सेल के जीतपुर कोलयरी में कार्य से बैठाए जाने से क्षुब्ध ठेका मजदूर ने कोलियरी के चानक पर चढ़कर किया आत्महत्या का प्रयास काफी मिन्नते के बाद चानक से उतरा,
*महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद युवक को सुरक्षित उतारा गया*
सेल की जीतपुर कोलियरी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक ठेका मजदूर विजय कुमार गुप्ता उर्फ़ बिज्जू ने आत्महत्या के इरादे से कोलियरी चानक की ऊँचाई वाले क्षेत्र पर पहुंच गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बुधवार के सुबह का है, जब बारिश सुबह से जोरो से हो रही थी ऐसे में मुसलाधार बारिश की प्रवाह किये बिना विजय कुमार गुप्ता चानक पर घंटों बैठा रहा, जिससे उसके फिसलने और जान जाने का खतरा मंडराता रहा। विजय कुमार गुप्ता उर्फ़ बिज्जू अपने दिवंगत पिता मृत्युंजय प्रसाद गुप्ता की जगह पर ठेका मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था जबकि 2007 में ही उसके पिता का निधन गंभीर बीमारी के कारण हो गया था। वर्षो से नौकरी की आस में बैठे विजय को जब प्रबंधन की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिलता रहा तब थक हार कर मानसिक रूप से टूटकर वह कुछ दिन पहले भूख हड़ताल पर भी बैठ गया था। इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और विजय को ठेका मजदूर के तौर पर नौकरी दी गई, लेकिन हाल ही में उसे लगातार दो दिनों से काम से बैठा दिया गया था। आखिरकार तंग आकर आज उसने चानक पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ऊँचाई, बारिश और फिसलन के कारण उसे सुरक्षित नीचे लाना मुश्किल हो रहा था। अंततः जीतपुर कोलियरी के महाप्रबंधक मनीष कुमार द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद विजय कुमार गुप्ता को नीचे उतारा जा सका। मनीष कुमार द्वारा उसके काम और समस्या पर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। यह घटना कोलियरी क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की कठिन परिस्थितियों और मानसिक तनाव की गंभीरता को उजागर करती है। मजदूर संगठनों ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है और मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों की मांग को फिर से उठाया है, वहीँ सच में यह घटना मन को झखजोर देने वाली हैँ अगर ऐसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं ज़ब कोलयरी तो रहेगी किन्तु उसमें काम कर रहे मजदूर नहीं रहेंगे
संवाददाता – शमीम हुसैन