Site icon Monday Morning News Network

ईद के दौरान यात्रि‍यों की भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए कोलकाता-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन 

toofan-express

ईद-उल के त्‍यौहार के दौरान यात्रि‍यों की भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए कोलकाता और गोरखपुर के बीच एक वि‍शेष ट्रेन (सं. 03131/03132) चलाई जाएगी।

03131 कोलकाता-गोरखपुर स्‍पेशल 09.06.2019 (रवि‍वार) को कोलकाता से 23.55 बजे प्रस्‍थान करेगी और दूसरे दि‍न 17.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय 10.06.2019 को 03.20बजे होगा।

03132 गोरखपुर-कोलकाता स्‍पेशल 10.06.2019 (सोम‍वार) को गोरखपुर से 19.05बजे प्रस्‍थान करेगी और दूसरे दि‍न 13.15 बजे कोलकाता पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय 11.06.2019 को 09.30 बजे होगा।

अपने मार्ग में यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चि‍त्‍तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कि‍उल, बरौनी, साहापुर पटौरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा ग्रामीण, छपरा, सि‍वान एवं भटनी जंक्‍शन पर रूकेगी।

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलि‍त श्रेणी के डि‍ब्‍बे होंगे।

Last updated: जून 7th, 2019 by News Desk Monday Morning