Site icon Monday Morning News Network

जेल से पुत्र के साथ निकला कोलकता का व्यवसायी

धनबाद। साढ़े पाँच करोड़ की धोखाद्यड़ी के आरोपित नरसिंह इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल गोयल और उनके पुत्र हेमंत गोयल बुधवार को जमानत पर रिहा हो गए। हाई कोर्ट रांची से मंगलवार जमानत मिल गई थी। मगर प्रक्रिया होते – होते देर हो जाने के कारण बुधवार की सुबह उन्हें धनबाद जेल से रिहा किया गया। धनबाद के धनसार थाना ने नौ सितंबर को दोनों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।

पुराना बाजार के रतनजी रोड निवासी प्रकाश अग्रवाल ने धनसार थाने में पाँच करोड़ 36 लाख 96 हजार, 878 रुपए की ठगी की शिकायत की थी। ऑस्ट्रेलिया के इम्पोटेंट कोकिंग कोल का पैसा लेकर बंगाल के भट्ठे की मिट्टी और पत्थर युक्त घटिया कोयला देने का आरोप लगाया था। नरसिंह इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के निदेशक हेमंत गोयल, उसके पिता अनिल गोयल, निदेशक दिनेश गोयल सहित भागलपुर निवासी संजय कुमार पोद्दार, बर्द्धमान के संजीव बोस, बिहार के गोपालगंज के धर्मेंद्र राय पर जालसाजी का आरोप लगाया गया था।प्राथमिकी के बाद से ही सभी लोग फरार चल रहे थे, हालांकि इसमें अनिल गोयल व उसके पुत्र हेमंत गोयल ही गिरफ्तार हुए थे।

धनबाद जेल गेट पर बुधवार की सुबह से ही अनिल गोयल के समर्थक जुटे रहे। धनबाद का एक बड़ा व्यवसायी भी इनके इंतजार में जेल गेट पर खड़ा रहा कोलकाता से भी इनके समर्थक धनबाद आए हुए थे। अनिल गोयल व हेमंत गोयल की धनबाद के कई कोल व्यवसायियों से भी दोस्ती है। गौरतलब हो कि इस मामले में बाकी आरोपी संजय कुमार पोद्दार, संजीव बोस और धर्मेंद्र राय की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पायी है।

Last updated: सितम्बर 29th, 2021 by Arun Kumar