Site icon Monday Morning News Network

वन टू वन पिट को बंद करने की घोषणा से नाराज केकेएससी ने किया प्रदर्शन

सभा को संबोधित करते केकेएससी नेता

पांडेश्वर -ईसीएल के झांझरा प्रबंधन जानबूझकर कोयला रहते खदान को बन्द करना चाहता है, लेकिन हमलोग प्रबंधन के इस चाल को असफल कर देंगे और खदान को बन्द होने नहीं देगे. झांझरा क्षेत्र के वन टू पिट को बन्द करने की प्रबंधन की घोषणा से नाराज मजदूर संगठन केकेएससी के तरफ से पिट पर आयोजित श्रमिक सभा को संबोधित करते हुए वन टू पिट के सचिव बिन्दुदेव जश ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि वन टू पिट को अभी भी अच्छा तरह से चलाया जाय तो खदान चलेगी,

लेकिन प्रबंधन ने सम्पत्ति समाप्त होने की बात कह कर बन्द करने की तैयारी में लग गयी है. लेकिन राष्ट्रीय सम्पत्ति को हमलोग श्रमिकों के बल पर नुकसान नहीं होने देंगे और ईसीएल प्रबंधन के साथ झांझरा प्रबंधन की बन्द करने की साजिश सफल होने नहीं देगे. वन टू पिट को कोयला रहते बन्द होने नहीं दिया जायेगा और बन्द के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगे. इस अवसर पर केकेएसी के अन्य नेताओं ने भी प्रबंधन द्वारा वन टू पिट बन्द करने के खिलाफ आवाज़ उठाई. इस अवसर पर केकेएससी के तरफ से महाप्रबंधक को खदान बन्द के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा गया.

Last updated: अगस्त 16th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent