Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों के संघर्ष के आगे झुका रेल प्रबंध , वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नहीं बंद होगा कोड़ाडीह रेलवे फाटक

गोमो : कोडाडीह स्थित रेल फाटक को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाने को विरोध में ग्रामीण एकता मंच कोडाडीह द्वारा दिये जा रहे दो दिवसीय धरना का आज समापन हो गया। रेल प्रबंधक के अधिकारी वार्ता के लिए धरना स्थल में पहुँचे। वार्ता के लिए पहुँचे डीआरएम धनबाद के प्रतिनिधि निशांत चौधरी, एडीईएनआई गोमो राणा चक्रवर्ती, एसएसईआई गोमो लक्ष्मी नारायण यादव, एसएससीआई गोमो शैलेंद्र कुमार .

एसएसईपीडब्ल्यू गोमो ने ग्रामीणों के सभी मांगों को मानते हुए कहा कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कि जाएगी तब तक इस फाटक को नहीं हटाया जाएगा और इस फाटक को पुनः चालू किया जाएगा।

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में किसान नेता दीपनारायण सिंह, रेलवे के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे। कल रात्रि को डीआरएम धनबाद ने किसान नेता दीप नारायण सिंह को वार्ता के लिए बुलाया था जिसमें डीआरएम ने आश्वासन दिया था कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कि जाएगी इस फाटक को नहीं हटाया जाएगा ।

आज रेलवे के अधिकारियों ने धरना स्थल में पहुँचकर विधिवत रूप से घोषणा कर धरना समाप्ति कराई। इस दौरान धरना की समाप्ति की घोषणा करते हुए किसान नेता दीपनारायण सिंह ने कहा कि आज रेलवे ने मजदूर, किसान, छात्र ,नौजवान का अधिकार का हनन होने से बचाया है । ग्रामीणों को समस्या को देखते हुए अविलंब उनकी मांगों को पूरा करने के लिए मैं ग्रामीणों की ओर से रेलवे के सभी अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

मौके पर अविनाश कुमार, संतोष रजवार, चिंता देवी, नीलम शर्मा, अनीता देवी, सुनीता देवी ,पंकज मंडल, आकाश देशवाली ,रूपलाल देशवाली ,सुमित कुमार ,विजय देशवाली, विनय कुमार ,राजू कुमार राय, संजय देशवाली, मधु देवी, आदि दर्जनों महिला -पुरुष उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 4th, 2019 by Nazruddin Ansari