Site icon Monday Morning News Network

भारतीय शैली शौचालय और ओवर वेट से बढ़ रहा है घुटनों का बीमारी-डॉ.के कृष्णमूर्ति

सालानपुर । देश के विख्यात चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल के सीनियर ओर्थोपेडिक कंसल्टेंट्स डॉ.के कृष्णमूर्ति शनिवार को सालानपुर स्थित रूपनारायणपुर सामडीह रोड स्थित अपोलो इन्फॉर्मेशन सेंटर पहुँचे जहाँ उन्होंने बढ़ते उम्र के साथ घुटनों का दर्द,कन्धा दर्द एवं कमर दर्द होने के कारण एवं बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को सजग किया, जहाँ उन्होंने कहा कि भारतीय सैली की शौचालय, अधिक वजन के साथ-साथ जमीन पर बैठने से घुटनों का दर्द जैसी रोगों का विस्तार होता है, उन्होंने सर्व प्रथम भारतीय शैली की शौचालय उपयोग को सबसे खतरनाक बताया, साथ ही इन रोगों के लिए शराब और सिगरेट को भी जिम्मेवार बताया।

उन्होंने कहा की, लगभग 2 से ढाई लाख की लागत में हिप नी शोल्डर और जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं सर्जरी करवाया जा सकता है, अपोलो द्वारा अति अत्याधुनिक चिकित्सा को अब अपने देश भारत में ही अब कम से कम कीमत में किया जाने लगा है, इसी चिकित्सा को बाहरी देशों में 20 लाख तक की लागत में किया जीता है, जबकि यहाँ के स्थानीय इन्फोर्मेशन सेण्टर से संपर्क करने पर लगभग 20 प्रतिशत तक छुट दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि अति अत्याधुनिक चिकित्सा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट के 24 घंटे बाद ही मरीज चलने फिरने लगता है । ऑपरेशन के बाद 25 वर्षों तक कोई भी परेशानी नहीं रहती है । अमूमन जॉइंट रिप्लेसमेंट की आवश्यकता 55 से 60 वर्ष की उम्र में सबसे अधिक होती है । मौके पर सीनियर एक्सक्यूटिव पश्चिम बंगाल सौरव मुखर्जी, एडमिनिस्ट्रेटर हेमंत दत्ता समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2021 by Guljar Khan