Site icon Monday Morning News Network

कोयला उद्योग में सौ फीसदी विदेशी निवेश के खिलाफ केकेएससी ने शुरू किया व्यापक आंदोलन

पांडेश्वर । कोयला उद्योग में सौ फीसदी विदेशी निवेश की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ टीएमसी का मजदूर संगठन केकेएससी ने व्यापक रूप से आंदोलन शुरू कर दिया है।

बुधवार को पूरे ईसीएल पैमाने पर कोलियरी पिट पर धरना प्रदर्शन किया गया । पांडेश्वर क्षेत्र के सभी कोलियरी पिट पर धरना प्रदर्शन किया गया ।

धरने को संबोधित करते हुए केकेएससी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीडी विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने सभी उद्योगों को बेचने की तैयारी कर लिया है और इसका जीता जागता उदाहरण कोलइंडिया में सौ फीसदी निवेश की तैयारी के साथ होगा ।

अंबानी अडानी समेत सभी गुजराती व्यवसायियों के हाथों में कोलइंडिया को बेचकर केंद्र सरकार कोल कर्मियों को बंधुआ मजदूर का दर्जा देने का कार्य करेगी इसलिये इस केंद्र सरकार को सबक सिखाने के लिये हमारी मजदूर एकता को बनाकर रखना होगा तभी हमलोग कोयला उद्योग में सौ फीसदी विदेशी निवेश का रास्ता को रोकने में सफल होंगे ।

इस अवसर पर संजीव त्रिपाठी कंचन दास हारु संजय सिंह महेंद्र सिंह समेत कर्मी उपस्थित थे

Last updated: सितम्बर 4th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent