Site icon Monday Morning News Network

केकेएससी ने केंद्र के खिलाफ प्रतिवाद जुलूस निकाला, देश बेचने का आरोप लगाया

तृणमूल कॉंग्रेस समर्थित  कोयला मजदूर संगठन “कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस” साउथ सामला कोलियरी शाखा की ओर से सचिव कमरुद्दीन खान के नेतृत्व में कोयला खदानों में कमर्शियल माइनिंग ,डीजल पेट्रोल ,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सोमवार को एक प्रतिवाद जुलूस निकाला। कोलियरी पीट  से शुरू होकर जुलूस द्वारा कोलियरी इलाकों में घूमकर केंद्र सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाया  ।

इस अवसर पर अंचल नेता अजय धीवर ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार सभी सरकारी कंपनियों को बेचने की तैयारी कर लिया है और अपने लोगों को सभी सरकारी कंपनियों को देकर देश को एक बार फिर गुलामी की जंजीर में जकड़ने की तैयारी शुरू कर दिया है लेकिन हमारी राज्य नेत्री ने भाजपा के नीतियों के खिलाफ जिस तरह से आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया है उससे केंद्र सरकार की नींद हराम हो गयी है ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलोगों को और प्रखर होकर आंदोलन चलाने की जरूरत है तभी केंद्र सरकार को सबक सिखाया जा सकेगा ।इस अवसर पर केकेएससी के अध्यक्ष संजीव गांगुली,के अलावा केकेएससी नेता गोपाल यादव ,एसके हामिद ,चित्तरंजन समेत श्रमिक उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 13th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent