Site icon Monday Morning News Network

हाथरस घटना को लेकर केकेएससी ने निकाली धिक्कार रैली

पांडेश्वर। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और हाथरस की घटना को लेकर टीएमसी और केकेएससी की ओर से सोमवार को साउथ सामला कोलियरी से प्रतिवाद जुलूस निकाला गया, इस अवसर पर केकेएससी के महामंत्री और जिला संयोजक हरेराम सिंह ने प्रतिवाद जुलूस में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में कोई भी शांति से नहीं है एक तरफ जहाँ केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचकर कार्यरत श्रमिकों को बेरोजगार बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। बच्ची बेटियों की इज्जत भी अब सुरक्षित नहीं है। हाथरस की घटना ने यूपी और केंद्र सरकार को साफ दिखला दिया है कि भाजपा शासित राज्यो में कोई भी सुरक्षित नहीं है । ऐसी सरकार को जनआंदोलन के माध्यम से सत्ता से हटाया जा सकता है और हमारी नेत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जो आंदोलन शुरू किया है। उस आंदोलन को देशव्यापी आंदोलन में बदलने की जरूर त है ।

इस अवसर पर वैद्यनाथपुर पंचायत के अंचल नेता अजय धीवर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर आंदोलन चलाने की जरूरत है तभी इस दमनकारी सरकार से सभी वर्गों के लोगों को मुक्ति मिलेगी प्रतिवाद जुलूस कोलियरी से मोहाल गाँव में जाकर समाप्त हुआ ।केकेएससी के कोलियरी सचिव कमरुद्दीन खान ,गोपाल यादव समेत भारी संख्या में श्रमिक और केकेएससी नेता उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent