Site icon Monday Morning News Network

लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए केकेएससी की बैठक आयोजित हुई

रानीगंज कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस की ओर से कुनुस्तोरिया क्लब में तृणमूल कॉंग्रेस की इस क्षेत्र में हार एवं भाजपा के बढ़ते लोकप्रियता पर एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभात बनर्जी ने की ।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि भाजपा की ओर से जिस रूप से भ्रमित करके वोट बटोरने का काम किया है और जिस रूप से विजय हासिल की है उसका जवाब हम लोग अवश्य देंगे । हताशा और निराशा की कोई जगह नहीं है । आज जरूरत इस बात की है कि इस चुनाव में किन-किन बिंदुओं पर हमारी हार हुई है उसका विश्लेषण करें ।

हम लोग लोगों को समझाने में अथवा अपने कार्यक्रम को बताने में कहाँ-कहाँ असफल रहे इस पर मंथन करने की जरूरत है । आज हम लोग पूरे ईसीएल में वरिष्ठ श्रमिक संगठन हैं 35000 कोयला श्रमिक हमारे सदस्य हैं और आज भी उनके अंदर दृढ़ संकल्प देखी जा रही है । भ्रमित करके कभी भी लोगों को अधिक दिनों तक अपने अधीन नहीं रख सकते हैं । हम लोगों ने काम किया है ।

अध्यक्ष प्रभात बनर्जी ने कहा कि राजनीति में ऐसे उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं सदा कोई भी पार्टी एक सामान नहीं रहती है । इस समय हमें काम करके जनता का दिल जीतने की जरूरत है ।

गुरदास चक्रवर्ती ने कहा कि जिस रूप से श्रमिक संगठनों के कार्यालय को दखल करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं , जगह-जगह धर्म जाति के नाम में उन्माद फैला रहे हैं यह अधिक दिनों तक नहीं चल सकता । इसके लिए हम लोग को सजग और धैर्य पूर्वक काम करने की जरूरत है । इस सभा में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के तमाम केकेएससी एरिया कोलियरी के पदाधिकारी गण कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जून 2nd, 2019 by Raniganj correspondent