Site icon Monday Morning News Network

केकेएससी ही केंद्र की दमन नीतियों का जवाब दे सकती है- हरेराम सिंह, ब्रिगेड चलो का आह्वान

सभा को संबोधित करते हुये हरेराम सिंह

पांडेश्वर । कोयला उद्योग को निजी हाथों में बेचकर कोलकर्मियों को बेरोजगार बनाने का षड्यंत्र करने वाली एनडीए सरकार को कर्मियों की एकता ही सबक सिखा सकती है । 21 जुलाई ब्रिगेड चलो के आह्वान करते हुये पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय पर टीएमसी का मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस के तरफ से आयोजित विक्षोभ प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महामंत्री हरेराम सिंह ने उक्त बातें कही

पांडेश्वर क्षेत्र के सभी कोलियरीयों से भारी संख्या में आये कर्मियों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गत दिनों पेश आम बजट में ही सरकार ने जनता की अच्छे दिन की सपना को तोड़ते हुए पेट्रोलियम पदार्थों पर दाम बढ़ाकर अपनी मंशा को दर्शा दिया है और आनन फानन में मुनाफा कमाने वाली कई कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी को लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

अगर हमारे देश के श्रमिक अपनी एकजुटता को नहीं बनाकर रखे तो वे दिन दूर नहीं जब यह सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को कंपनियों को बेच कर बंधुआ मजदूर की श्रेणी में कर्मियों को लाकर खड़ा कर देगी ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव महेन्द्र सिंह ने कहा कि टीएमसी का मजदूर संगठन केकेएससी ही अपनी मजदूर एकता और दिल्ली में अपने सांसदों के विरोध के चलते दमनकारी केंद्र सरकार को जवाब दे सकती है ।

उन्होंने ने 21 जुलाई को शहीद दिवस पर केकेएससी की ताकत दिखाने के लिये भारी संख्या में चलने का आवाहन किया । सभा को अध्यक्ष बीड़ी विश्वकर्मा चिरंजीव देवनाथ ने भी संबोधित किया। सभा के दौरान संजीव त्रिपाठी उत्तम मंडल राजीव मंडल मुन्ना भुइया रबिन पाल स्वर्णकमल मुखर्जी संतोष मण्डल समेत अन्य नेता उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 10th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent