Site icon Monday Morning News Network

आवासों की मरम्मत में हो रही घोटालों की जाँच हो -एसके पाण्डेय

हाई पावर कमेटी द्वारा तय मजदूरी को ठेका श्रमिकों को दिलाने का कार्य प्रबंधन करे, आवासों की मरम्मत में हो रही घोटालों की जाँच होनी चाहिए, डिप्लोमाधारी श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य मिलना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसको लेकर हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) अपने श्रमिकों के बल पर आंदोलन चलाने से भी नहीं हिचकेगी।

ईसीएल के बंकोला क्षेत्र के मिलिनीयम इंकलाइन में श्रमिक सभा को संबोधित करते हुए एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हिन्द मजदूर सभा ने श्रमिकों को 20 लाख ग्रेच्युटी की भुगतान, कोल अधिकारियों को दी जा रही सेवानिवृत के समय से कोल कर्मियों को देने की मांग कर रही है और मृत कर्मियों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य देने की मांग किया है।

एचएमएस के दबाव के चलते ही मृत श्रमिकों के आश्रितों के नियोजन पहले जैसा ही चलते रहने को बाध्य होना पड़ा है। एचएमएस नेता शबे आलम ने प्रबंधन द्वारा श्रमिक आवासों की मरम्मत में हो रही लूट खसोट का जिक्र किया और इसको लेकर श्रमिकों को प्रबंधन के नीतियों का विरोध करने की बात कही।एचएमएस नेता प्रफुल्ल चटर्जी, उमेश मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया।

80 श्रमिक केकेएससी छोड़कर एचएमएस में शामिल हुये

केकेएससी छोड़कर एचएमएस का झण्डा थामते श्रमिक

केकेएससी के नकराकुन्दा में सचिव रहे बामाचरण चटर्जी ने अपने सैकड़ों समर्थक श्रमिकों के साथ एचएमएस का झंडा थामा। महामंत्री एसके पाण्डेय ने सभी का अभिनंदन किया एवं मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सभा के दौरान दीनानाथ मुखर्जी, भगवती सिंह, मिंटू बनर्जी, श्यामल बागदी, बीएन राय, टिंकू बनर्जी समेत सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

 

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2018 by Pandaweshwar Correspondent