Site icon Monday Morning News Network

केकेएससी केंदा एरिया पूर्व अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ थामा एच एम एस का झंडा

ईसीएल केंदा एरिया , 10 नंबर पीट में कोलियरी मजदूर कांग्रेस (हिंद मजदूर सभा) कमिटी की पहली वार्षिकी सोमवार 10 दिसंबर को मनाई गई जिसमें केकेएससी 10 नंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन एवं देवदास रॉय ने करीब एक सौ समर्थकों के साथ एच एम एस का झंडा थाम लिया। इसी के साथ एच एम एस केंदा एरिया 10 नंबर की सबसे बड़ी मजदूर संगठन बन गयी है।

मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए एच एम एस को करें मजबूत –  एस के पांडेय

सभा में मजदूरों को संबोधित करते हुए कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस(एच एम एस) के महामंत्री एसके पांडेय ने बताया कि किस प्रकार बीते दो स्टैंडरिजेशन बैठक में एच एम एस के दवाब में कोल इंडिया को आई आई 18 के रूप में थोपा गया आदेश वापस लेना पड़ा । साथ ही उन्होंने कहा कि एच एम एस लगातार हर बैठक में यह मांग दुहराता है एवम दवाब बनाता है कि कोल इंडिया में आश्रितों को उनकी योग्यता के आधार पर ही नौकरी मिले । उन्होंने कहा कि  प्रबंधन मजदूरों के इस जायज मांग को यदि नहीं मानता है तो मजदूर अपने तरीके से मनवाने के लिए बाध्य कर देगी। उन्होंने सभी मजदूरों को एकजुट होकर एच एम एस को मजबूत करने का आह्वान किया ताकि मजदूरों के हक की लड़ाई और मजबूत हो जाये।

इस सभा में कुनुस्टोरिया एरिया सचिव उदीप सिंह, हरिपुर ग्राम पंचायत उप प्रधान गोपीनाथ सिंह, काजोड़ा एरिया अध्यक्ष बीर बहादुर सिंह, कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के सांगठनिक सचिव सबे आलम, सोनपुर बाजारी एरिया सचिव शिवनाथ घोष, सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट सचिव अशोक मंडल, सोनपुर बाजारी केंदा एरिया वेलफेयर कमिटी के सदस्य कौशिक घोष, संजय पासवान विजय यादव सहित काफी संख्या में पूरे ईसीएल के मजदूर प्रतिनिधियों एवं मजदूरों ने भाग लिया।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2018 by Pankaj Chandravancee