Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक समस्याओं को लेकर खुट्टाडीह ओसीपी डीजीएम से मिला केकेएससी का प्रतिनिधि मंडल

पांडवेश्वर। खुट्टाडीह ओसीपी में डीजीएम प्रमोद कुमार से रविवार को टीएमसी का मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस के नेता उत्तम मण्डल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर श्रमिकों की लंबित मामलों का निपटारा करने के साथ सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा किया ,केकेएससी नेता उत्तम मण्डल ने कहा कि हमलोग कोयला उत्पादन में प्रबंधन को हर समय सहयोग करेंगे ,लेकिन प्रबंधन को भी श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करना होगा श्रमिकों की लंबित पदोन्नति का निपटारा करना होगा ,श्रमिक आवासों की मरम्मत ,के साथ सोनपुर बाजारी के तर्ज पर कर्मियों की पदोन्नति की नीति अपनाना होगा । खदानों में सुरक्षा इंतजामो को पुख्ता करना होगा , केकेएससी नेता ने कहा कि विद्युत घर में सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है हमारे विद्युत कर्मी उसमें जाते है कार्य करते है लेकिन घर से पानी टपकता है हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा से केकेएससी कोई समझौता नहीं करेगी , इसके अलावा प्रबंधन को बैंक में कर्मियों को पति पत्नी का संयुक्त खाता खोलने के लिये व्यवस्था करनी होगी , डीजीएम प्रमोद कुमार ने केकेएससी नेता उत्तम मंडल की सभी जायज मांगों पर विचार करने लंबित पदोन्नति समेत श्रमिकों की बुनियादी सुविधाओं का समाधान , श्रमिक आवासों की मरम्मत समेत जो अति आवश्यक कार्य उसको कराने का आश्वासन मजदूर नेता को दिया । इस अवसर पर बालेस्वर राजभर ,अशोक मंडल ,जेपी राम ,समीर अली ,समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 11th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent