Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर में सैकड़ों मजदूरों ने एच एम् एस का झंडा थामा

श्रमिको को झंडा थमाते महामंत्री एसके पांडे व अन्य

एचएमएस सबसे बड़ा श्रमिक संगठन -एसके पांडे

पाण्डेश्वर । पांडेश्वर क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित लश्करबांध कोलयरी में एचएमएस ने केकेएससी को झटका देते हुए अपना संगठन का जहाँ विस्तार किया, केकेएससी संगठन से सैकड़ों श्रमिकों को अपने संगठन में शामिल भी कर लिया। इस अवसर पर श्रमिक सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री एसके पांडेय ने कहा कि जिनकी कार्पोरेट जेबीसीसीआई समेत किसी भी उच्य स्तरीय बैठक में भाग लेने का नाम तक नहीं है वे लोग एचएमएस के बारे में अनाप-शनाप बयान देते है, सिर्फ श्रमिकों का शोषण करना, खदान से ऊपर उठाना, इस कोलयरी से उस कोलयरी ट्रांसफर कराना और पैसा लेने का कार्य करने वाले नेता एचएमएस के बारे में बोलने से पहले अपना गिरेबान में झांके, एचएमएस श्रमिकों के बल पर वर्ष 2002 से कोयला उद्योग में सबसे बड़ा संगठन है. महामंत्री ने ईसीएल के सभी क्षेत्रों में श्रमिकों के वर्षों से लंबित और नौकरी से बर्खास्त हुए श्रमिकों की नियोजन करने का भी जिक्र किया।

इस संगठन में श्रमिकों का शोषण नहीं

गोगला पंचायत के प्रधान गंगाधर गोस्वामी ने कहा कि टीएमसी को समर्थन देने के साथ सभी एचएमएस वाले श्रमिक ममता बनर्जी की ईमानदारी को देखकर ही एचएमएस के साथ है और इस संगठन में श्रमिकों का शोषण नहीं बल्कि उनका अधिकार को प्रबंधन से लड़कर दिलाने का कार्य एचएमएस करेगा। एचएमएस नेता शबे आलम ने कहा कि लश्करबांध कोलयरी के श्रमिकों ने शोषण से मुक्ति के लिये ही एचएमएस का दामन थामा है, अब उनको किसी नेता को अपनी छूटी, अपना सिक समेत अन्य कार्य के लिये पैसा देने की आवश्यकता नहीं है, अब श्रमिकों के हितों वाली संगठन का गठन हुआ है। नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को भी बताया और लड़ाई के लिये तैयार रहने की बात कही. बैधनाथपुर पंचायत के पंचायत सदस्य शेख शाहजान ने भी श्रमिकों को शोषण करने वाली संगठन से छुटकारा दिलाकर एचएमएस में आने वाले श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभा के दौरान अनिल सिंह, रबुल मिया, असित हाजरा, गोसाई घोष, कंचन घोष समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जून 22nd, 2018 by News Desk Monday Morning